पैक्स संघ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
पानापुर(सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड पैक्स संघ द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर अपने उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघ द्वारा मुखियाओं ,प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में आपलोग अपनी भूमिका का जिस प्रकार निर्वहन कर रहे है वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति मे लोगो को जागरूक करने एवं उनतक सही जानकारी उपलब्ध कराने में मीडियाकर्मियों की भूमिका सराहनीय है। इस मौके पर पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा, अजीत कुमार सिंह, लालबहादुर सिंह, राहुल सिंह, बीरेंद्र राय, पप्पू सिंह, कर्ण सिंह, संजय सिंह, शत्रुघ्न राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा