कोरोना लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदार पर सीओ ने की कार्रवाई
बनियापुर(सारण)। लॉक डाउन जैसी विषम परिस्थिति में भी चाय पकौड़ी मिठाई,समोसा,जलेवी आदि का निर्माण और विक्री कर मिठाई दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। दुकान खोल लोगों की भीड़ जुटाने की सूचना पर अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने अंचल क्षेत्र के भकुरा भिठ्ठी बाजार पर छापेमारी करते हुए दो दुकानदारों को लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए ऑन द स्पॉट पकड़ा। अंचलाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भकुरा भिठ्ठी बाजार पर हरनारायण साह और राहुल साह द्वारा दुकान खोलकर बिक्री की जा रही है। जिसके बाद छापेमारी की गई। मामला सत्य पाये जाने पर दोनों दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दो-दो हजार रुपये की अर्थदंड वसूली की गई। वही सहाबुदिन भिठ्ठी में अमित कुमार साह किराना दुकान की आड़ में मिठाई का निर्माण और बिक्री करते पकड़े गए। जिसके बाद दो हजार रुपये की अर्थदंड वसूला गया। मालूम हो कि इसके पूर्व अंचल क्ष्रेत्र के रामधनाव, धोबवल और पैगम्बरपुर बाजार पर भी समोसा,पकौड़ी बना रहे दुकानदार का चूल्हा और सामग्री नष्ट करते हुए जुर्माना लगाया गया था। अंचलाधिकारी द्वारा लगातार छापेमारी के बाद भी मिठाई दुकानदार नही चेत रहे है। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा