पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार इजाफा होते देख रोक थाम के लिए नयी गाइड लाइन लागू कर दी गई है जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगी जिसके आलोक में सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरी तरह से थाना क्षेत्र में अलर्ट होकर पूरे बाजार क्षेत्र समेत ग्रामीण क्षेत्रों में माइक से प्रचार प्रसार किए। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के नयी गाइड लाइन के अनुसार दुकाने शाम को 7 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी वही आवश्यक सेवाओं की दुकाने खुली रहेंगी उनको भी कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा सभी मास्क लगाएंगे, सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी साथ ही सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे।30अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम पर रोक रहेंगी। अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की मंजूरी होगी,वही श्राद्ध और शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल करने की मंजूरी होगी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस बीमारी को लेकर प्रशासन अलर्ट है। लोगों में जागरूकता व बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। कोरोना वायरस से बचाव ही इलाज है। सभी लोगों से उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की यदि कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन करने की कोशिश की जाएंगी उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा