पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर जनता दरबार लगाने के आदेशानुसार सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर मशरक थाना परिसर में सीओ सीओ ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने भूमि संबधी परिवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें अधिकतर भूमि विवाद से संबंधित मामले ही आए। नए मामले में परिवाद लेकर अगली तिथि पर दोनों पक्ष को बुलाने की बात कही गई। वहीं पूर्व के वाद में दोनों पक्षों ने सीओ व थानाध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखा।आयोजित जनता दरबार में कुल 6 नए मामले आए और पहले से भी 6 पेंडिंग मामले थे इसमें नये में 1और पुराने में 2 मामले का निष्पादन किया गया।बाकी बचें मामलों ने दोनो पक्षो को अपना पेपर लेकर आने का निर्देश दिया गया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में आयोजित जनता दरबार में आए मामलों का निष्पादन किया गया है वही सभी मामलों में सभी लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा