पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए थाना स्तर पर जनता दरबार लगाने के आदेशानुसार सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर मशरक थाना परिसर में सीओ सीओ ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने भूमि संबधी परिवाद की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया। इसमें अधिकतर भूमि विवाद से संबंधित मामले ही आए। नए मामले में परिवाद लेकर अगली तिथि पर दोनों पक्ष को बुलाने की बात कही गई। वहीं पूर्व के वाद में दोनों पक्षों ने सीओ व थानाध्यक्ष के सामने अपना पक्ष रखा।आयोजित जनता दरबार में कुल 6 नए मामले आए और पहले से भी 6 पेंडिंग मामले थे इसमें नये में 1और पुराने में 2 मामले का निष्पादन किया गया।बाकी बचें मामलों ने दोनो पक्षो को अपना पेपर लेकर आने का निर्देश दिया गया। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में आयोजित जनता दरबार में आए मामलों का निष्पादन किया गया है वही सभी मामलों में सभी लोगों से शांति बनाए रखने को कहा गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव