जयंती पर भगवान परशुराम से कोरोनामुक्त विश्व की प्रार्थना की गई
जलालपुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र के गांवों में परशुराम जयंती पर लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा कोरोनामुक्त विश्व की प्रार्थना की। लॉक डाउन के कारण लोगों ने अपने घरों में ही उनके तेल चित्र के सामने प्रार्थना की। देवरिया ग्राम में भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए डॉ धनंजय पांडेय ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार का रूप है भगवान परशुराम।उन्होंने अपने फरसे के प्रहार से इस धरती को 21 बार आतताईयों से मुक्त कराया था तथा पापियों का नाश किया था। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से मानव जाति को उबारने की भी प्रार्थना की। वही बसडीला ग्राम में भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने भगवान परशुराम को सपरिवार नमन कर पूजा अर्चना की तथा विश्व शांति व रोग मुक्ति की कामना की। वही जलालपुर बाजार स्थित ब्राह्मण महासभा के प्रखंड अध्यक्ष भूषण बाबा, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक तिवारी तथा अनिल कुमार मिश्र , देवेंद्र मिश्र ने भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। अपने घरो मे परशुराम जी की जयन्ती मनाने वालो में डा शशिकांत तिवारी ,राजेश्वर कुंवर, उमेश तिवारी , मुखिया राजेश मिश्रा मनोज मिश्र , शिक्षक नेता राजेश तिवारी , संजय पांडेय, प्रभातेश पांडेय, दिग्विजय पांडेय, पवन तिवारी, नीतीश पांडेय ,मनोज तिवारी,सूजीत दूबे,धीरज तिवारी, गोपेश पांडेय,लोकेश पांडेय भी शामिल हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा