बनियापुर में पुरानी रंजीस में बाजार जा रहे युवक को मारपीट कर किया जख्मी
बनियापुर(सारण)। बाजार जा रहे युवक को गांव के ही लोगो ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख़्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल छपरा में कराया गया। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर बाजार का है। युवक द्वारा भगवान बाजार पुलिस को दिए फर्दबयान पर बनियापुर थाने में प्राथमिकि दर्ज की गई है। जिसमे सात नामजद सहित 10-12 अज्ञात को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकि में हरपुर निवासी व जख्मी युवक विशाल कुमार ने बताया है कि अपने घर से हरपुर बाजार जा रहे थे। जैसे ही बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के पास पहुँचे। तबतक गांव के ही मदन राय, नागेन्द्र राय, सुनील कुमार शर्मा, संतोष कुमार राय,अरविंद कुमार राय, प्रदीप कुमार रावत,पैगम्बरपुर निवासी व बैंक कर्मी अरविंद राय सहित 10-12 अज्ञात लोग गाली-गलौज करते हुए रॉड, दाब और डंडा से प्रहार कर मारपीट करते हुए बुरी तरह से जख़्मी कर दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज पर आसपास के लोग जुटे। जिसके बाद इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल लाया गया। जहाँ से बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने मारपीट के क्रम में नामजदों द्वारा पांच हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है। जबकि झगड़ा का कारण पूर्व का विवाद बताया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा