नोएडा, (एजेंसी)। नोएडा के सेक्टर 63 के पास रविवार को भीषण आग लग गई। इसके बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। नोएडा के बहलोलपुर गांव क्षेत्र में अज्ञात कारणों की वजह से कई झोपड़ियों में आग लग गई। इसकी जानकारी गौतम बुद्ध नगर (नोएडा पुलिस) के पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली। ट्वीट में लिखा है, ‘थाना फेस-3 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बहलोलपुर स्थित झुग्गियों/ झोपड़ियों मे अज्ञात कारणों से आग लग गई है। मौके पर पुलिस बल व फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।’ नोएडा के कई लोगों ने ट्विटर पर आग की फोटो और वीडियो शेयर की हैं। इनमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हवा में धुएं के घने बादलों को ऊपर आसमान की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल दो बच्चों की मौत की जानकारी मिली है।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन