पटना: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब क्षेत्र के मतदाताओं के साथ ही बिहार के समस्त निवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना के दोबारा उठते दुष्प्रभाव को देखते हुए पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कारगर उपायो के बारे में व्यापक चर्चा की। उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि पटना एम्स को अविलंब कोरोना के लिए समर्पित अस्पताल (डेडिकेटेड हॉस्पीटल) घोषित किया जाए।
रविशंकर प्रसाद ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से आग्रह किया कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के बेड की संख्या बढ़ाई जाए और आॅक्सीजन, दवा आदि की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही उन्होंने पटना में कोरोना की जांच के अभियान को और तेज करने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री ने पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह से भी कोरोना के संबंध मे समीक्षा की और उनसे आग्रह किया कि पूरे शहर में सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई और कोरोना जांच की व्यवस्था के लिए वे स्वयं अपने स्तर से भी मॉनीटर करें। श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर वे किसी भी तरह के सहयोग के लिए सदैव उपलब्ध हैं। उन्होंने अपील की कि सभी लोग सावधानी बरतें और जो कोरोना के गाइडलाइन और नियम हैं उसका पालन करें।
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन