पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पीएचसी में रविवार की सुबह एक शख्स को अचेत अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया। मृत शख्स की पहचान पिलखी गांव निवासी स्व सुदामा सिंह के पुत्र विजय रंजन सिंह के रूप में हुई। वे मशरक बीआरसी में रात्रि प्रहरी के पद पर कार्यरत हैं। मामला है कि रात्रि प्रहरी विजय रंजन सिंह के बड़े भाई की शनिवार की देर रात में हदय गति रूकने से मौत हो गई परिजनों की सूचना पर से अपने बच्चों और पत्नी के साथ गांव रविवार की सुबह पहुंचे जहां भाई के शव को देख अचानक गिर पड़ें। परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। भाई मौत का गम छोटा भाई नहीं सह पाया। मामला है कि पिलखी गांव निवासी स्व सुदामा सिंह के बड़े बेटे विरेन्द्र सिंह की शनिवार को देर रात हार्ट अटैक हो गया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई परिजनों द्वारा घर लाकर दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई वही मशरक में किराये के मकान में रहकर बीआरसी मशरक में आदेशपाल की नौकड़ी कर रहे छोटे भाई विजय रंजन सिंह अपने परिवार समेत रविवार की सुबह गांव पहुंचे जहां बड़े भाई के शव को देखते ही गश खाकर गिर पड़ें जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी हदय गति रूकने से मौत हो गई। मृतक आदेशपाल को दो लड़का,एक लड़की हैं। मौत की खबर सुनकर बीआरसी कर्मचारी और शिक्षकों का जमावड़ा पीएचसी में लग गया। परिजनों द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अपने साथ घर ले गए।वही दो भाईयों की एक साथ चिता जलने की घटना से गांव समेत परिजनों में मातम छाया हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा