- अवैध शराब और मवेशी बिक्री का विरोध करने पर सीने में नुकीले हथियार घोप और कुचल कर हुई हत्या
राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। बिहार में अपराधियों के मनोबल बढे हुए हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है। मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बंगरा गांव में चौकीदार की निर्मम तरीके से हत्या के बाद चौकिदारो ने शव पोस्टमार्टम के बाद वापस आने पर थाना परिसर में ही रखकर विरोध दर्ज कराया।जो चौकीदार थाना पुलिस के आंख कान हैं उनकी निर्मम तरीके से हत्या की जाती है और उन्हीं की पुलिस को मामले की प्राथमिकी दर्ज करने में कई घंटे लग जाते हैं वो भी थाना परिसर में अनुमंडल स्तर के चौकीदार की उपस्थिति और विरोध दर्ज करने पर। मामला है कि पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी और पानापुर थाना में चौकिदार पद पर कार्यरत राज किशोर मांझी (41 वर्ष) पिता स्व जगलाल मांझी अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी स्व परीक्षण मांझी के यहा से शनिवार की रात्रि अपने बेटे नीरज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रामीण सड़क बंगरा डुमरसन पानापुर सड़क से पानापुर थाना ड्यूटी करने जा रहे थे कि बंगरा कुम्हार टोली नट समुदाय के घर पास के पास सड़क किनारे अवैध शराब और मवेशी लाद रहें दो पिक अप वैन को देख टोका और रोकने की कोशिश की जिस पर आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर नुकिले हथियार को सीने मे घोप दिया और घायलावस्था में पिक अप वैन से रौंद मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में आनन फानन में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वही घटनास्थल से सभी अभियुक्त फरार हो गए।घटना की सूचना पर रविवार की सुबह मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मशरक थाना और घटनास्थल पर जाकर मामले का मुआयना किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को वापस थाना परिसर में ही रखकर अनुमंडल स्तर के चौकीदार दफादार जुट गए और विरोध दर्ज किया। जिसमें प्रखंड चौकिदार अध्यक्ष राम इकबाल राय, रामनाथ मांझी,हदया राय, पानापुर से लाल बाबू प्रसाद यादव,जवाहर मांझी,बुटन मांझी, रविन्द्र मांझी समेत पानापुर, इसुआपुर, तरैया,गौरा, मढ़ौरा,अमनौर,मकेर,परसा थानों के चौकिदार दफादार मौजूद रहे। मौके पर पटना से बिहार राज्य चौकीदार दफादार संघ के सचिव डॉ संत कुमार सिंह और सारण प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रविन्द्र मांझी ने पहुंच थाना प्रभारी से मिल विरोध जताया और मीडिया को बताया कि प्रशासन से अविलंब हत्या में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएं।मृतक के आश्रित को नौकड़ी और पत्नी को अविलंब पारिवारिक पेंशन लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब से शराब बंदी हुई है अपराधी बेलगाम हो गये है प्रतिदिन कही न कही बिहार में हमारे साथी पर हमला किया जा रहा है। वही मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक चौकीदार के पुत्र के ब्यान पर चौकिदार हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमे आधा दर्जन अभियुक्त बनाएं गये है पुलिस जल्द ही हत्याकांड में आरोपित अभियुक्तों को गिरफ्तार करेगी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, पानापुर थानाध्यक्ष मो जकरिया मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव