पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। एस एच-90 पर तरैया मोड़ के पास सोमवार की सुबह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार शानदार सफलता प्राप्त करतें हुए चोरी का एक ट्रैक्टर को चलातें हुएं एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 से मुजफ्फरपुर जिले से चोरी की गई ट्रैक्टर को ले जाया जाएगा उसी की सूचना पर एस एच-90 पर विशेष गश्ती दल के साथ जमादार अजय कुमार सिंह को लगाया गया। गश्ती दल ने रात्रि में चोरी की ट्रैक्टर के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बोरवाला गांव निवासी नितेश कुमार यादव पिता सुरेन्द्र राय के रूप में हुई है। वही ट्रैक्टर मालिक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर सराय गांव निवासी श्री कांत यादव की हैं। मामले में ट्रैक्टर मालिक को सूचना दी गई जिन्होंने थाना परिसर पहुंच ट्रैक्टर की पहचान की। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शख्स से पूछताछ की जा रही है जिससे और भी मामलों की जानकारी हुई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा