- जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का दिया निर्देश
- संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए इलाज के उपलब्ध इंताजाम का डीएम लिया जायजा
राष्ट्रनायक न्यूज।
अररिया (बिहार)। जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल में बने 6 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड का गहन मुआयना किया। आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध सुविधा, प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता सहित अन्य तकनीकी पहलूओं को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों से जरूरी पड़ताल की। इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, अस्पताल अधीक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ जीतेंद्र प्रसाद, डीपीएम रेहान अशरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
15 दिनों अंदर आईसीयू का संचालन शुरू कराने का निर्देश:
आइसोलेशन वार्ड से संबंधित जरूरी उपकरण 15 दिनों के अंदर आईसीयू वार्ड का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिये बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध इंतजाम पर जिलाधिकारी को अधिक सुविधा संपन्न व बेहतर बनाने के लिये स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कोरोना संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिये संचालित जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे। जहां उपलब्ध कर्मियों की संख्या, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सहित अन्य मामलों की पड़ताल की। साथ ही कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रोत्साहित किया।
जिलावासियों के वरदान साबित होगा आईसीयू: डीएम
निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा राज्य सरकार द्वारा अररिया सदर अस्पताल में 6 बेड का आईसीयू वेंटिलेटर इंस्टॉल कराया गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से यह महत्वपूर्ण है। साथ ही इसके माध्यम से गंभीर रोग व दुर्घटना प्रभावित लोगों को आपात कालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना भी आसान होगा। डीएम ने कहा निरीक्षण के क्रम में जल्द से जल्द इसका संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये गये हैं। सदर अस्पताल स्थित आईसीयू आने वाले दिनों में जिलावासियों के लिये वरदान साबित होगा। इसके माध्यम से लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सदर अस्पताल में उपलब्ध हो सकेगा।


More Stories
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ में महिला फाइलेरिया मरीजों पर विशेष फोकस
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि