छपरा (सारण)। एकमा पुलिस की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी से परेशान होकर आर्केस्ट्रा कर्मी अमित सिंह हत्याकांड का मुख्य प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त एकमा गांव निवासी बिरू महतो ने जिला व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया।जिसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे मंडल कारा भेज दिया। वहीं इसके दो दिन पूर्व ही एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने आर्केस्ट्रा पार्टी की नृत्यांगना सांझी मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी उमाशंकर सिंह के पत्र अमित कुमार सिंह एकमा के आर्केस्ट्रा कर्मी अंशु कुमार मांझी से मिलने बीते बुधवार को आया था। बीआरसी के समीप स्थित बगीचे में दोनो बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एकमा गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र बिरू महतो बाइक से अपने एक सहयोगी के साथ बगीचे में पहुंचा और अमित कुमार सिंह की सीने में गोली मारकर फरार हो गया।
बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने अमीत कुमार सिंह को गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया था। जिसके बाद सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। जहां पहुंचने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस का मानना है कि नर्तकी से प्रेम प्रसंग संबंध को लेकर अमित कुमार सिंह की हत्या हुई है। पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा