एकमा (सारण)। प्रखंड के आमडाढ़ी स्थित रामजानकी मंदिर परिसर व चैनवा गांव स्थित लंगड़ा ब्रह्म के परिसर में मानव कल्याण के लिए आयोजित नौ दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन हवन-पूजन व भंडारे के साथ भक्तिमय वातावरण में समापन हुआ। चैनवा में यज्ञाचार्य पं. श्रीलक्ष्मी निधि मिश्र व उनके सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हो गया। महायज्ञ के समापन के मौके पर श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल व पूजा पंडाल की परिभ्रमण किया और यज्ञाध्यक्ष संत नागा बाबा से प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश के झांसी की कथा वाचिका सुश्री मनीषा नंदनी ने श्री राम व श्रीकृष्ण की लीलाओ पर प्रवचन देकर लोगों को प्रेम, भाईचारा, निष्ठा, विश्वास, ईमानदारी व इंसानियत का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर आमडाढ़ी कर्णपुरा में आयोजित महायज्ञ में सुग्रीव सिंह, भरत सिंह, मुखिया चंदा सिंह, समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, राजू सिंह, सुनील सिंह, ऋतुराज सिंह, छोटू सिंह, विजय सिंह, विजेन्द्र सिंह आदि सहित ग्रामवासियों ने सराहनीय सहयोग किया। वहीं चैनवा में आयोजित महायज्ञ आयोजन समिति के राजू सिंह, निर्मल सिंह, बच्चा सिंह, मुनेश यादव, सजन यादव, उज्जवल चौबे, अर्जुन सेठ, सुदामा, मंचन साह ने आदि पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं की सेवादारी किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा