प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना के बढ़ते प्रभाव तथा सोमवार के दिन कुछ प्राध्यापक को टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाने की खबर को देखते हुए जेपीयू प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार के दिन बुलाया तथा कर्मचारियों का कोरोना जांच अभियान शुरू हुआ। जांच के दौरान परीक्षा विभाग के 2 कर्मचारी मनोज पांडेय एवं संजय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। श्वविद्यालय के अन्य कर्मचारियों को जैसे ही इन दोनों कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की खबर मिली विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। तथा सभी कर्मचारी दहशत में आ गए।
बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख कर के कुलसचिव ने एक आवश्यक बैठक बुलाई थी जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर कोरोना जांच कराया गया । इसमें सैकड़ों कर्मचारियों की जांच की गई जिसके तहत परीक्षा विभाग के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल गए। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में इसके पहले भी कोरोना पॉजिटिव शिक्षक निकले हैं जिसके चलते रसायन शास्त्र सील किया गया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव