प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। आरएसए के प्रवक्ता सौरभ कुमार गोलू ने कहा कि विश्विद्यालय कैंपस सहित महाविद्यालय में करोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है । कई शिक्षक सहित कर्मचारी इसके जद में है ।उसके बाद भी विश्विद्यालय प्रसासन सजग नही है। विश्वविद्यालय प्रशासन को स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर एमबीएम इंजीनियरिंग की परीक्षा तत्काल प्रभावित रोक देना चाहिए। राज्य के कई विश्वविद्यालय अपना परीक्षा स्थगित कर दिया है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ऐसा कुछ नहीं कर रहा है। कुलपति छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की इतनी लापरवाही है कि एक कोरोना पॉजिटिव छात्र का इतिहास विभाग में पीएचडी का ओपन वायवा लिया गया। वही एक विभाग के विभागाध्यक्ष खुद कोरोना पॉजिटिव होते हुए पीएचडी के ओपन वायवा विश्विद्यालय के दबाव के कारण ओपन वायवा लिए ।जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारि भी शामिल थे। विश्वविद्यालय के लगभग शिक्षक कर्मचारी संक्रमण से जूझ रहे हैं ।चुकी कोरोना का सिम्टम्स कुछ दिन बाद दिखाई देता है। वही शिक्षक एग्जाम आयोजित करंगे तो छात्र -छात्रा उसके जद में आयंगे । मालूम हो कि कुलपति केवल इसलिए कर रहे हैं की उनका वित्तीय पावर एवं नीतिगत निर्णय पर रोक लगा दिया गया है। राजभवन के द्वारा अपने को बहुत कामकर्ता घोषित करने के लिए राजभवन के नजरों में क्रेडिट बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ कुलपति खिलवाड़ कर रहे है। आरएसए छात्र छात्राओं को जीवन से खिलवाड़ नहीं करने देगा। जल्द से जल्द स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर समेत एमबीए इंजीनियरिंग का एग्जाम कैंसिल करें ।कुलपति के तानाशाह रवैया से शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राज्य सरकार का स्पष्ट आदेश है कि पूर्व से जो एग्जाम घोषित है उसका आयोजन करना है ।जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने नए ढंग से एग्जाम की घोषणा की है । राजेंद्र महाविद्यालय में 10 से ज्यादा शिक्षक करुणा पॉजिटिव पाए गए हैं। वह शिक्षक एडमिट कार्ड बाटेंगे तो वहीं छात्र संक्रमित होंगे। तुरंत जिला प्रशासन को भी इस पर एक्शन लेना चाहिए क्योंकि छात्र-छात्राओं के जीवन से जुड़ा हुआ मामला है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा