संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार बनियापुर के समीप स्थित अमाव गांव में माँ काली मंदिर के जीर्णोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को विशाल कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी जमादार राय ने फीता काटकर मंदिर का उदघाटन किया।कलशयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर एनएच 331 स्थित पैगम्बरपुर शिव मंदिर जलाशय पहुँची। जहाँ आचार्यो की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की गई। इस दौरान जय माँ काली के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान रहा। वही अलग-अलग परिधान में शामिल भक्तगण, बैंड-बाजे, ढ़ोल-नगाड़े तथा हाथी- घोड़े और ऊँट आकर्षण के केंद्र रहे। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार, जिला परिषद प्रत्याशी जमादार राय, पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, बीडीसी प्रतिनिधि चंद्रशेखर पांडेय, अमित कुमार सिंह, सोहन राय, निरंजन राय, गणेश पटेल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी