राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए चल रही सारी कोशिशें नाकाम हो जा रही हैं। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी बिजली की स्थिति बदल नहीं पा रही। जर्जर हो चुके बिजली पोल और तार बदलने के लिए विभागीय अधिकारी बड़ी दुर्घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं। बारिश झेल चुके बिजली के खंभे बदलने में हो रही लापरवाही से बड़े हादसों की संभावना बढ़ गई है। ब्लॉक से लगभग दस मिटर पर ही स्थित जर्जर पोल है और संबंधित विभाग के अधिकारी गुजरते है, लेकिन जर्जर पोल पर ध्यान नही देते है। अगर समय रहते नही पोल को नही बदला गया, तो तेज हवा के झोंके से पोल कभी भी भरभराकर गिर जाएंगे। पोल गिरने पर किसी तरह की दुर्घटना से इनकार किया नहीं किया जा सकता है। इसे रास्ते हजारों ग्रामीण हर दिन ब्लॉक आंचल व अस्पताल ने आते और जाते है। इस शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को कई बार कहा, लेकिन स्थिति जस की तस है। इस बाबत में जेई मो ओबैदुल्लाह अंसारी ने बताया कि सूचना मिलने पर लाईनमैन को भेजा गया था, लेकिन पोल को सीधा नही हो पाया, जल्द ही संबंधित कम्पनी के कर्मी से कह कर ठीक कर लिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा