पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं के बोझे में आग लग गई जिससे 300 सौ से ज्यादा गेहू का बोझा जलकर राख हो गया। साथ ही भूसा रखने की बेड़ी और गोबर का गोइढा भी जलकर राख हो गया।आग ने विकाराल रूप धारण कर बगल में झोपड़ी में भी आग लग गई जिसमें खाने पीने का सामान और कपड़ा और नगदी भी जलकर राख हो गया। अग्निकांड में दोनों पीड़ित की पहचान एकावना गांव के वार्ड-5 निवासी सुदर्शन राय पिता अतीबल राय और उमेश राय पिता स्व पशुराम राय के रूप में हुई।मामले में गांव वालों ने बताया कि दोपहर में सभी लोग कड़ी धूप में आराम कर रहे थे कि बोझे के ढेर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे बोझे के ढ़ेर में आग लग गई देखते-देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जो सब कुछ जलाकर राख कर दिया और गांव वालों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग ने बगल के उमेश राय पिता स्व पशुराम राय के मकान में भी आग लग गई। मौके पर मशरक थाना परिसर से फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश की पर आग के विकराल रूप को देखते हुए पानापुर थाना से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई।तब जाकर आग पर काबू पाया गया। वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने भी आग बुझाने में मदद किया और उन्होंने कहां कि आग से क्षति पहुंचे दोनों परिवारों को सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा। मौके पर घटना की सूचना मिलते ही सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पहुंच अग्निकांड में क्षति का जायजा लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा