- नववर्ष की शुरुआत दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ
राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर सराय बक्स में मंगलवार को चैत्र नवरात्रि सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रारंभ हुई। इस दौरान संत श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी के द्वारा में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ हुई, जो 9 दिनों तक चलेगी।संत श्रीधर बाबा ने कहा कि मां दुर्गा की भक्ति में काफी शक्ति है। वह अपने भक्तों के हर मनोकामना को पूर्ण करते हुए मुक्ति प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि सात्विक जीवन से ही मानव कल्याण सम्भव हैं। कार्यक्रम में गड़खा के गणेश प्रसाद ने सराहनीय भूमिका निभाई मौके पर प्रेमदास रामदास डॉ प्रभु यादव, डॉ दीपक कुमार,जयनाथ राय,प्रो मनोज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।इस दौरान भीड़ एकत्रित नही की गई थी।मुरारी स्वामी ने बताया कि हर वर्ष पचपतरा में वनमाता देवी के मन्दिर में पूजन पाठ होती थी, परन्तु 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना के लॉक डाउन के चलते सराय बक्स मन्दिर में ही हुई,इस बार भी कोरोना के प्रकोप के कारण सरायबक्स में ही हो रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा