- सुरक्षा को लेकर अपने आवास पर ही समुचित इलाज करने का लिया निर्णय
तरैया (सारण)। प्रखंड के गवन्द्री गांव स्थित डॉ मनोज पंडित के आवास पर मंगलवार को प्राथमिक चिकित्सक सहयोग समिति तरैया के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में चिकित्सकों की सुरक्षा एवं इलाज के दौरान हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान रात्रि में डॉ मनोज पंडित द्वारा इलाज कर लौटने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्व के लफंगों द्वारा उन्हें रोककर अभद्र व्यवहार करने एवं रुपए छीन लेने जैसी घटना की कड़ी निंदा की गई। वहीं पूर्व में भी अन्य चिकित्सकों एक साथ हुई घटना पर चर्चा की गई। जिसके बाद संगठन के सभी सदस्यों ने एक स्वर में रात्रि के समय मरीजों के घर जाकर इलाज करने से इनकार किया। तथा ऐसी स्थिति में मरीजों को चिकित्सकों के आवास पर आकर समुचित इलाज कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्हें सुरक्षा एवं घटना की पुनरावृति रोकने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में डॉ. वीरेंद्र कुमार गिरी, डॉ. मनोज कुमार पंडित, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. विश्वनाथ राय, डॉ. राजू कुमार सिंह डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. वीरेंद्र राय, डॉ. मेवालाल सहनी, समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा