दर्दनाक हादसा: छपरा में व्रजपात से 9 की मौत, 7 घायल, मची चित्कार, डीएम व्यक्त की संवेदना, मृतकों के परिजनों को दिया गया 4 लाख अनुग्रह राशि
- घायलों को देखने अस्पताल पहुंच डीएम, व्यक्त की संवदेना, सीएस को हर संभव इलाज करने का दिया निर्देश
- डीएम के निर्देश पर सदर सीओ मृतकों के घर जाकर परिजनों को दिया चार-चार लाख को चेक
कशिश भारती।छपरा
छपरा(सारण)। जिले के सदर प्रखंड के विष्णुपुरा पंचायत के मखदुमपुर दियरा पर दर्दनाक हादसा हो गया है। गांव के लोग रविवार की सुबह जमीन की मापी करने गये थे, इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। जिससे सभी लोग निकट के झोपड़ी में छुप गये। इसी बीच व्रजपात यानी आकाशीय बिजली गिरने से करीब 09 लोगों की मौके पर ही मौत हो गया। साथ ही करीब 07 लोग झुलस कर घायल हो गये। ठनका गिरने की सूचना मिलते ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे, आनन-फानन में सभी घायलों के ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ये दृष्य देख गांव के चारों तरफ चिख-चित्कार की आवाज सुनाई देने लगा, ऐसा लग रहा था कि आसमान ने मौत की बारिश की हो। पुरे गांव में कोहराम मच गया। एक ही घटना में चारों तरफ मातम फैल गया, मृतकों के के परिजनों में सदमा फैल गया। वहीं जो घायल थे उनके इलाज के लोग जदो-जहाद करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन ने आनन-फानन में मौके पर एम्बुलेंस भेज कर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक सभी घायलों के बेहतर ईलाज में जुट गये। इसकी सूचना जिलाधिकारी को मिलने पर वे खुद को नहीं रोक पाये। सभी घायलों एवं मृतको के परिजनों को देखने सदर अस्पताल पहुंच, जहां डीएम ने अस्पताल के सिविल सर्जन को सभी घायलों को हर संभव बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। वहीं मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया।
मृतकों के परिजनों को सदर सीओ ने दिया चार-चार लाख रूपये का चेक
जिलाधिकारी ने सदर अंचलाधिकारी को सभी मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द आपदा के तहत अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। जिस पर अंचलाधिकारी ने सभी नौ मृतकों के परिजनों के घर जाकर चार-चार लाख रूपये का अनुग्रह राशि का चेक सौपा।
वज्रपात में मृत लोगों का किया गया पोस्टमार्टम
सदर प्रखंड के विष्णुपुरा पंचायत के मखदुमपुर दियरा में हुए व्रजपात से मृत लोगों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी शवों का चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया गया। इसके बाद परिजन शव को लेकर दाहसंस्कार के लिए चले गये।
व्रजपात में इन लोगों की हुई मौत
जिले के सदर प्रखंड के खलपुरा पंचायत के मखदुमगंज में हुए वज्रपात में 1. स्व. विंघ्याचल सिंह के 62 वर्षिय पुत्र लवबहादुर सिंह, 2. स्व. रामप्रवेश राय के 50 वर्षिय पुत्र रविन्द्र राय, 3. त्रिलोकी सिंह के 50 वर्षिय पुत्र सुरेन्द्र सिंह, 4. सुरेन्द्र सिंह के 28 वर्षिय पुत्र अरविन्द्र कुमार सिंह, 5. शेरपुर नई बस्ती के 45 वर्षीय रामनाथ राय, 6. विष्णुपुरा नई बस्ती के बाला राय के 45 वर्षिय पुत्र चन्द्रदेव राय, 7. दरोगा राय के 15 वर्षिय पुत्र सहदेव राय, 8. वकिल राय के 12 वर्षिय पुत्र नीतीश कुमार, 9. रमेश राय के 13 वर्षिय पुत्र जितेन्द्र राय की मौत हो गई है।
वज्रपात में ये लोग झुलसकर हुए घायल
विष्णुपुरा में हुए वज्रपाम में 1. खलपुरा गांव के धनेश्वर सिंह के 48 वर्षिय पुत्र शशिभुषण सिंह, 2. 52 वर्षिय बिपीन बिहारी सिंह, 3. लवकुशपुर महाराजगंज के स्व. राममोहना साह की 55 वर्षिय पत्नी गायत्री कुंवर, 4. मखदुमगंज के गणेश राय के 60 वर्षिय पुत्र तपेश्वर राय, 5. मखदुमगंज के रामविला राय के 60 वर्षिय पुत्र रामउदार राय, 6. शेरपुर नई बस्ती के गोपाल राय के 55 वर्षिय पुत्र बीरबल राय, 7. शेरपुर नई बस्ती गांव निवासी देवकुमार राय उर्फ बेली राय झुलसकर घायल हो गये है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा