राष्ट्रनायक न्यूज।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। डिजीटल इंडिया के तहत प्रखंड के हर पंचायत को हाईटेक करने को लेकर वाई-फाई से लैस करने की पहल शुरू हो गई है। जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को यह सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से मिलने लगी। सीएससी के जिला प्रबंधक नीरज पाण्डेय ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जैतपुर पंचायत के सीएससी सेंटर पर इंटरनेट की सुविधा का शुभारम्भ किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत शुरू हुए डिजिटल इंडिया अभियान में पंचायतों को वाई-फाई सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले के सभी पंचायतों को वाई-फाई से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक काम को लगभग पूरा कर लिया गया है। पहले फेज में गांव के सरकारी विभागों को मुफ्त में एक साल के लिए कनेक्शन प्रदान करने की व्यवस्था है। जैसे आंगनबाड़ी, पोस्ट ऑफिस, स्कूलों, जीविका इत्यादि।वहीं ग्रामीणों के लिए वाई-फाई की सेवा लेने के लिए गांव में खुले सीएससी केन्द्र से यह कूपन ग्रामीण खरीद सकेंगे।
लीड वीएली सह कार्यक्रम संयोजक विश्वजीत पाण्डेय बताते हैं कि मांझी एवं एकमा प्रखंड के लगभग पंचायतों में आज से इंटरनेट सर्विस मिलने लगी। बाकी पंचायतों में जल्द ही काम पूरा हो जाएगा।जैतपुर के सीएससी मनीष पाण्डेय मिंटू ने बताया कि पंचायत डिजिटल ग्राम के तहत आज से इंटरनेट सेवा बहाल हो गया। जल्द ही पूरा पंचायत इंटरनेट युक्त हो जाएगा। आम लोगों के लिए सस्ती दर पर कूपन की व्यवस्था होगी। इस मौके पर कार्य संयोजक दिवाकर तिवारी, दाउदपुर सीएससी संचालक नवीन श्रीवास्तव, विकाश कुमार, परसा दक्षिणी से तथा बीबीएनएल के संबंधित अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी