राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/छपरा। सूर्योपासना व छठी माता की उपासना का चार दिवसीय लोक महापर्व चैती छठ का अनुष्ठान शुक्रवार को व्रतियों द्वारा “नहाय-खाय” करने के साथ ही शुरू हो गया। शहर सहित एकमा व मांझी के गांवों में छठ व्रतियों ने ‘नहाय-खाय’ कर छठ व्रत का संकल्प लिया। इस दौरान छठ व्रतियों ने विशेष रुप से अपने घरों में ही पवित्र स्नान किया। इस दिन व्रतियों ने घर में गंगाजल का छिड़काव कर पवित्रता के साथ लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल से बना सात्विक भोजन ग्रहण किया। इस बीच ताजपुर फुलवरिया गांव निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ. विवेकानंद तिवारी ने बताया कि शनिवार को छठ व्रती ‘खरना’ का अनुष्ठान करेंगे। रविवार की शाम को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य देव को इस बार अपने घरों अथवा छतों पर ही अनुष्ठान कर पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे।
इसी प्रकार सोमवार की सुबह उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देने व व्रतियों की ओर से पारण करने की रस्म अदायगी के साथ इस चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का समापन होगा। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा भी घरों पर ही इस बार बीते साल की तरह ही चैती छठ का अनुष्ठान करने हेतु पूर्व से निर्देश दिया जा चुका है। बीडीओ डॉ. कुन्दन ने भी लोगों ने अपने घरों में अथवा छतों पर छठ पर्व मनाने की अपील की है। इसी के अनुपालन में इस बार छठ व्रतियों ने घरों के अंदर ही पारंपरिक ढंग से नहाय-खाय के साथ चैती छठ का अनुष्ठान करने व कोरोना से रक्षा हेतु प्रार्थना की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा