राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सीएचसी में शुक्रवार को कोविड-19 की रैपिड एंटीजन टेस्ट में कांग्रेस नेता व 11 साल के एक बालक समेत छह नये लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। बताया गया है कि एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी, हरपुर, कर्णपुरा व रीठ से एक-एक सहित 11 साल का बच्चा भी संक्रमित लोगों में शामिल हैं। वहीं मांझी प्रखंड के घोरहट गांव निवासी एक वरीय कांग्रेस नेता व जलालपुर प्रखंड से जलालपुर गांव के एक व्यक्ति की एकमा सीएचसी में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। सभी की रैपिड एंटीजन टेस्ट लैब टेक्निशियन सुनील कुमार गुप्ता द्वारा की गई। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित युवकों को आवश्यक दवा देकर उन्हें घरों में क्वारेंटाईन रहने का निर्देश दिया है। वहीं क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इस बीच परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रमंडलीय संयोजक अरविंद कुमार ने एकमा व लहलादपुर के आसपास क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस के निर्देशों का अनुपालन करने का आग्रह किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा