राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा पंचायत का लगातार 15 वर्षो से सरपंच पद निर्वाचित मालती देवी का निधन हो गया। जिससे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। पंचायत के लोग सरपंच द्वारा किये गये कार्य को याद कर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार खैरा सरपंच मालती देवी पिछले कई दिनों से बीमार थी, जिससे उनका इलाज पटना में चल रहा था, इलाज के दौरान ही कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। जिसके कारण शनिवार की सुबह सरपंच का निधन हो गया है। सरपंच के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खैरा पंचायत के मुखिया निलम कुमारी ने कहा की सरपंच मालती देवी के कार्यकाल में किये गये कार्यों का भुलाया नहीं जा सकता। हमें ही नहीं बल्कि पुरी खैरा पंचायत की जनता उनके जाने से काफी आहत और दुखी है। प्रदेश मंत्री, भाजपा ओबीसी माेर्चा बिहार के शत्रुध्न्न भक्त ने खैरा पंचायत के सभी समाजसेवियों के साथ बैठक किया। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि दिवंगत आत्मा के सम्मान में आज खैरा बाजार की सभी दूकाने दो घंटे के लिए बंद रहेंगी।
प्रखण्ड के पदाधिकारीयों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने दिखाई परिवार के प्रति अपनी संवेदना
खैरा पंचायत के सरपंच मालती देवी का कोरोना संक्रमण के कारण हुई शनिवार को निधन की सूचना मिलने पर बीडीओ श्रीनिवास ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की वे नगरा प्रखण्ड के सभी सरपंचाें में एक अलग ही शक्शीयत थीं। वे अपनी जनता से हमेशा जुड़ी रहती थी। निश्चत ही उनके चले जाने से पंचायत में उनकी कमी महसुस होगी। वहीं मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय, खैरा पंचायत की मुखिया नीलम कुमारी ने दु:ख व्यक्त किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा