- लोगों व परिजनों के सहयोग से घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस छानबीन में जुट गई है
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उत्तरी दहियावां मोहल्ले यानी कदम चौक प्रभुनाथ नगरा (हनुमान मंदिर) के पास स्थित मेगा मार्ट के सामने बेखौफ अपराधियों ने उसको निशाना बनाते हुए बमबाज़ी की और आराम से फरार हो गए। बमबाजी में घायल मॉल के मालिक केदार सिंह और उनका एक सहयोगी घायल हुए हैं जिन्हें परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। मोहल्ले वासियों की माने तो शाम सात बजे कोविड गाइडलाइन के अनुसार सिद्धि मेगा मार्ट के संचालक केदार सिंह मार्ट का मुख्यद्वार बन्द कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो युवक उनके मार्ट के सामने रुके और उन्होंने बमबाजी कर दी जिससे केदार सिंह और उनके एक सहयोगी घायल हो गए। बम धमाके की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई और परिजनों को सहयोग कर दोनो घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुटी हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा