संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह ने चैती छठ के अवसर पर शनिवार को पंचायत अंतर्गत बंगरा, पैगम्बरपुर,पिठौरी तवकल टोला सहित सभी वार्डो का भ्रमण कर छठ व्रतियों के बीच गमछा,नारियल,फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया।इस दौरान मुखिया ने व्रतधारियों एवं उनके परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखकर पूजा -पाठ के दौरान निश्चित रूप से मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।ताकि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा बनी रहे।मुखिया ने कहा कि यह व्रत संतान की रक्षा और उनके जीवन की खुशहाली के लिए किया जाता है।ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।मौके पर उपस्थित समाजसेवी प्रकाश सिंह रूपक,विवेक कुमार विजय ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान पूजन सामग्री का बितरण कर जरूरतमंदों की सेवा करने से काफी सकून मिलता है।इधर व्रती भी पूजन सामग्री प्राप्त कर काफी उत्साहित दिखे।मौके पर अजित चौबे,टिंकू चौबे,मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह,विवेक कुमार विजय,प्रशांत बाबा,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव