संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बनियापुर में भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को रेफरल अस्पताल बनियापुर में एंटी रेंटीजन कीट और आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के मुताबिक सात लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति ने बताया कि प्रतिदिन के जाँच में पॉजिटिव मरीजों के संख्या बढ़ती जा रही है।ताजा हालात पर गौर करते तो बनियापुर में फिलवक्त 57 एक्टिव मरीज है।जिन्हें अपने- अपने घरों में आइसोलेट किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक दवा उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही ऐसे मरीजों का नियमित रूप से फीडबैक लिया जा रहा है। वही आमलोगों से भी अनुरोध है कि कोरोना की जांच और टीकाकरण में भरपूर सहयोग करे। ताकि कोरोना को हराया जा सके। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनियापुर के प्रायः सभी इलाकों में कोरोना संक्रमित लोग पाए जा चुके है। ऐसे में मॉस्क का नियमित उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रहने की अपील की गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव