राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अगल अलग गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए 12 प्लास्टिक के गैलनो में भरे हुए 482 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक महिला और पुरुष शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के छपिया गांव में सूचना मिली कि एक मकान में अवैध शराब भंडारण किया गया है जिस पर थाना पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह,ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में गठित बल ने छापेमारी कर बाबू के छपिया गांव में मीना देवी के मकान पर छापेमारी करतें हुए प्लास्टिक के 12 हरे गैलनो में भरे हुए 480 लीटर देशी शराब बरामद किया। वही मौके पर ही मीना देवी पति स्व बचेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि जप्त शराब चार दिनों पहले महादेवा ब्रहम स्थान के पास 600 लीटर के साथ गिरफ्तार चमन सिंह का हैं जो पुलिस गिरफ्तारी के दो दिनों पहले ही लाकर मकान में रखा गया था। वही सिकटी भिखम गांव में छापेमारी के दौरान भरत चौधरी को झोले में प्लास्टिक के पाउच में 2 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया और जांच-पड़ताल किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा