छपरा(सारण)। जिले के मकेर प्रखंड क्षेत्र में एनएच 102 के चौड़ीकरण के दौरान जमीन का अधिग्रहण किया गया। इस दौरान जिनके जमीन का अधिग्रहण किया गया उनको मुआवजा राशि का भुगतान भू-अर्जन विभाग के द्वारा कर दिया गया है। इसमें मकेर प्रखंड के पीरमकेर गांव के माली टोला निवासी शिवपूजन भगत, अवधेश भगत एवं नन्दलाल भगत की करीब चार कट्ठा जमीन का अधिग्रहण किया गया। जमीन अधिग्रहण के मुआवजा राशि उठाने को लेकर आपसी सहमति बनाकर नन्दलाल भगत के नाम पर मुआवजा राशि उठाव करने का निर्णय लेकर कागजी कार्रवाई पूरा करते हुए भू-अर्जन विभाग को दस्तावेज सौपा गया। जिसके आधार पर विभाग ने नन्दलाल भगत को बैंक ऑफ इंडिया के मकेर शाखा के खाता में राशि भुगतान कर दी गई। लेकिन रूपयों की लालच में नन्दलाल भगत अपने भाई शिवपूजन भगत एवं अवधेश भगत को मुआवजा में मिले राशि को नहीं दे रहे है। और रूपये मांगने पर नन्दलाल भगत एवं उनके पुत्र शंभु भगत द्वारा शिवपूजन भगत व अवधेश भगत के साथ मारपीट की जा रही है। इसको लेकर शिवपूजन भगत एवं अवधेश भगत ने मकेर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। जिसमें कहा है कि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 में मकेर में बाईपास रोड निकालने को लेकर जमीन का अधिग्रहण किया गया। इसमें पीरमकेर गांव के माली टोला निवासी शिवपूजन भगत, अवधेश भगत एवं नन्दलाल भगत का पुस्तैनी जमीन करीब चार कट्ठा अधिग्रहण हुआ। जिसका मुआवजा राशि उठाने के लिए आपसी सहमति बनाकर नन्दलाल भगत के नाम पर राशि बैँक खाता पर उठाया गया। राशि मिलने के बाद नन्दलाल भगत एवं उनके पुत्र द्वारा राशि का बंटवारा कर शिवपूजन भगत, अवधेश भगत नहीं दे रहे है और मारपीट कर रहे है। जिससे तंग आकर शिवपूजन भगत, अवधेश भगत ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन दिया है। साथ हीं निबंधित डाक से भी आवेदन भेजा है, फिर भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा