प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र निर्गत कर सभी स्नातकोत्तर विभाग, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को सूचित किया है कि जहां 3 या 3 से कम कर्मी होंगे वहां 33% का नियम लागू नहीं होगा। बताते चलें कि गृह विभाग के विशेष सचिव के पत्रांक के आलोक के निर्देशानुसार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ श्यामानंद झा ने आदेश निर्गत करते हुए महाविद्यालय के सभी प्राचार्यो को सूचित किए हैं कि विश्वविद्यालय के क्षेत्र अंतर्गत सभी स्नातकोत्तर विभाग अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकेतर कर्मियों को सूचित किया जाता है कि 15 मई तक वर्ग का संचालन नहीं किया जाएगा तथा वर्ग शैक्षणिक कार्य भौतिक रूप से स्थगित रहेंगे ऑनलाइन कक्षाएं परस्पर संवादात्मक रूप में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार चलते रहेंगे। इस अवधि में कोई भी शिक्षक बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। कुलसचिव ने पत्र द्वारा यह भी सूचित किया है कि छात्र हित में प्राचार्यो को भी निर्देशित किया जाता है कि छात्रों की समस्याओं से संबंधित आवेदन कॉलेज में ही लेकर विश्वविद्यालय को प्रेषित करेंगे और अन्य कार्यों में सहयोग करेंगे। वहीं छात्रों से भी अपील की गई है कि 15 मई तक विश्वविद्यालय मुख्यालय आने से परहेज करें और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करें क्योंकि विश्वविद्यालय परिसर में कई कर्मी को भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा