संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को श्रद्धालु भक्तों द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ माता के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा-अराधना की गई। मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में सप्तमी तिथि को लेकर प्रातःकाल से ही श्रद्धालु भक्तो की भीड़ उमड़ने लगी। जहाँ ढ़ोल-नगाड़े और शंखनाद के बिच माँ का पट खुलते ही माता के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया। प्रातः काल की आरती में अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु भक्तो का उत्साह देखते ही बनता था। आचार्य चंद्रभूषण पांडेय ने बताया की कालरात्रि के स्मरण मात्र से ही दानव, दैत्य,राक्षस, भूत, प्रेत आदि पलायन कर जाते है। माता कालरात्रि का स्वरूप जितना भयंकर है।उतना ही ये शुभ फल देती है। इनकी पूजा आराधना से जातक के सभी कष्टों का समूल नाश हो जाता है। पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह,पिंटू रस्तोगी, संतोष रस्तोगी, बिपुल तिवारी, रामायण सिंह, सुरेश तिवारी, बृजबिहारी मिश्रा, मनोज सिंह सहित सभी सदस्य माता के दर्शन को,आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी न, हो को ध्यान में रख पूरी मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर जुटे हुए है।इस दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई, लाइट साउंड आदि की भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी