- नचाप गांव स्थित दुर्गा मंदिर में माता के भक्त लगा रहे भक्ति की गंगा में डूबकी
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/मांझी/सारण। मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों के द्वारा शक्ति स्वरुपा मां के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की गई। इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए नगर पंचायत के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित जरती माई, हंसराजपुर स्थित काली माता स्थान, भोरहोपुर स्थित कामाख्या देवी मंदिर, खानपुर गांव स्थित जगदंबा माई मंदिर के अलावा नचाप गांव के राम जानकी मंदिर प्रांगण स्थित मां दुर्गा मंदिर में यजमान जितेंद्र कुमार सिंह मुन्ना व ममता देवी द्वारा कालरात्रि की विशेष विधि-विधान से वृंदावन से पधारे आचार्य बृजेश शास्त्री ने संपन्न कराया। वहीं मां भगवती की आरती व पूजा-अर्चना में ग्रामीणों ने शामिल होकर भजन-कीर्तन भी किया। वहीं इस आयोजन से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण हो गया है। नचाप ग्राम वासियों द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान के दौरान मंदिर को फूलों की माला व लाईटों की रोशनी से आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। मंदिर में आयोजित अनुष्ठान के दौरान माता के मंदिर व स्वरूप का श्रृंगार भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस आयोजन में राजेन्द्र सिंह, अनिल तिवारी, विभूति नारायण तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, शालू कुमार, सूरज कुमार, राजकुमार सिंह, राजा कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू:
मांझी (सारण)। प्रखंड के महुंई गांव स्थित काली माता मंदिर परिसर में पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह व संजय सिंह की देखरेख में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भाजपा मांझी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, बिरजा सिंह, गणपत सिंह, रामेश्वर सिंह, निरोध सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा