टोटहाॅ से ग्यारह ड्राम में रखे 22 सौ लीटर शराब जप्त
पानापुर (सारण)-बुधवार को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर टोटहाॅ चंवर से 22 सौ लीटर कच्चा स्प्रीट जब्त किया है।सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टोटहाॅ चंवर पहुँच तलाशी अभियान चलाया ।जहाँ करीब घंटे भर मशक्कत के बाद पुलिस ने झाड़ी तथा नाली में छुपाकर रखे 11ड्राम 22 सौ लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद हुआ।प्राप्त सूचनानुसार होली के मौके पर इन सभी कच्चे स्प्रीट का वितरण छोटे छोटे शराब करोबारीयों के बीच करना था।थानाध्यक्ष के डी यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही है।तथा शराब करोबारीयों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी ।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क