ये दुआ है मेरी रब्ब से
जीत जाये इंडिया सब से
इतिहास इक बनाये
कहता है ये खुदा भी
कुछ भी नहीं नामुमकिन
गर हो बुलंद इरादे
कोरोना हम हराये।
रह लेंगे हम अकेले
दिल से तो मिलेंगे
चाहे जो भी हो सितमगर
हम साथ मुस्कराये
अब देर ना करो तुम
इक पल भी डरो तुम
जिन्दगी का ये तराना
जी भर के गुनगुनाये
ये दुआ है मेरी रब्ब से
जीत जाये इंडिया सब से।
सूर्येश प्रसाद निर्मल
शीतलपुर, तरैया सारण।
More Stories
धन्यवाद सुप्रीम कोर्ट! यूपी के मदरसे अब बन्द नहीं होगें
विनम्र श्रद्धांजलि! अपसंस्कृति के विरुद्ध खडी़ एक मौसीकी़ को…
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली