पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मुख्यालय के विद्यालयों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में शौर्य एवं पराक्रम के विलक्षण प्रतिभावान योद्धा वीर कुंवर सिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक, श्रीअवध उच्च विद्यालय चैनपुर, उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी सहित अन्य संस्थानों में वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर संस्था के कर्मचारियों के अलावे आसपास के प्रबुद्धजनों ने वीर योद्धा को नमन किया। कोरोना को लेकर सोशल फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगा लोग जयंती में शामिल हुए। मौके पर बुनियादी विद्यालय से अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य मुरली मनोहर सिंह ने कहा देश के आजादी में अपने जख्मी एक हाथ को गंगा में प्रवाहित कर एक हाथ से ही अंग्रेजो के दांत खट्टे करने वाले भोजपुरिया मर्दाना वीर कुंवर सिंह के जीवन से संघर्ष कर मुश्किल के चक्रव्यूह से बाहर आने का सबक सीखना होगा तभी हम कोरोना को भी हरा सकते है। पुष्प अर्पित करने वालो में महेश प्रसाद चौरसिया, कामिनी राज, वरीय शिक्षक संजय कु सिंह, रामप्रवेश पंडित, अरविंद कुमार सिंह, महेश पोद्दार, राजेन्द्र कुमार, माला देवी, कुमार सानू, प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी