पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में प्रतिदिन संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शुक्रवार का दिन तो पीएचसी में परमाणु बम का धमाका होने के जैसा साबित हुआ। सुबह से शुरू हुएं जांच में एक एक करके 20 शख्स कोरोना पोजेटिव मिले हैं।वही पिछ्ले कुछ सप्ताहों में लगातार जांच के दौरान 93 संक्रमित होम क्वारेटाइन कर दिए गए हैं। शुक्रवार तक टोटल 113 व्यक्ति कोरोना पाज़ीटिव हैं जिन्हें बचाव के साथ दवा खाने की बात बताकर होम क्वारेटाइन कर दिया गया है। शुक्रवार की जांच में संक्रमित व्यक्ति में मशरक थाना क्षेत्र के बड़हिया टोला में 1,गंगौली में 1,डुमरसन में 1,शिवरी में 1, चैनपुर में 1,बेन छपरा में 3, पचरूखवा में 3, कर्ण कुदरिया में 1, बहादुरपुर में 3, इसुआपुर थाना के जैथर में 1, दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में 1, खालिसपुर गांव में 1, पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी में 1,रसौली में 1 कोरोना संक्रमित निकलें हैं जिन्हें होम क्वारेटाइन कर दिया गया है।मशरक पीएचसी में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा से पीएचसी परिसर समेत प्रखंड क्षेत्र में दहशत ब्याप्त हो गया है।वही पीएचसी में दवाएं और चिकित्सक तों नही के बराबर है।वही आलम यह है कि बदलते मौषम में सर्दी खाँसी जैसी बीमारी भी लोगों को डरा रही है।बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में लोगों द्वारा नही मास्क लगाया जा रहा है नही दो गज दूरी का पालन किया जा रहा है.वहीँ बाजारों में अपार भीड़ कोरोना को बढ़ावा दे रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी