राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। थाना क्षेत्र के छपिया गांव स्थित बिंद टोली में शराब पीकर आपस में सड़क किनारे हल्ला-हंगामा कर रहे दो व्यक्ति को तरैया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि संध्या गस्ती के दौरान तरैया मसरख एसएच-73 होते हुए जा रहे थे कि छपिया गांव स्थित बिंद टोली में दो व्यक्ति शराब पीकर सड़क किनारे आपस में हल्ला-हंगामा कर रहे थे। जिस कारण सड़क पर आने जाने वाले राहगीर व ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा काफी समझाने के बाद भी वे लोग नहीं मान रहे थे। गस्ती टीम द्वारा भी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे लोग नहीं माने। नजदीक जाने पर उन दोनों के मुँह से शराब की बदबू आ रही थी। जिसके बाद उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति उक्त गांव निवासी प्रभु प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार एवं जवाहर प्रसाद का पुत्र परितोष कुमार बताया जाता है। पुलिस ने उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को मसरख थाने ले जाकर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से उनकी जांच कराई तो उन दोनों व्यक्तियों में शराब की मात्रा पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज उक्त गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को छपरा जेल भेज दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी