राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/एकमा/रसूलपुर/सारण। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया, हरखपुरा, गवन्द्री एवं गलिमापुर गांव में रेफरल अस्पताल के स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर शुक्रवार को 107 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें 25 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाए गए तथा 82 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। उक्त जानकारी देते हुए स्वस्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि शुक्रवार को तरैया के विभिन्न गांवों में अलग अलग जगहों पर शिविर लगाकर कोविड-19 का जांच किया गया। जिस दौरान रेफरल अस्पताल तरैया में विभिन्न गांवों से आए 67 व्यक्तियों का जांच किया गया, जिसमें 13 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव। हरखपुरा में 10 व्यक्तियों के जांच में 2 पॉजिटिव, तथा गवन्द्री एवं गलिमापुर में 30 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया, जिसमें गवन्द्री में 2 व्यक्ति एवं गलिमापुर 8 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। इस प्रकार शुक्रवार को कुल 25 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। संक्रिमत सभी व्यक्तियों को 14 दिनों तक होम क्वोरेन्टाइन रहने को कहा गया है। किसी प्रकार की स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर अस्पताल प्रशासन को सूचित करने एवं चिकित्सकों के देख रेख में रहने का निर्देश दिया गया हैं। इस प्रकार अब तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 138 लोग कोरोना संक्रिमत हो गए है। इन सभी लोगों से एहतियातन बरतने सम्बंधित होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सभी लोग बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइड लाइन का सही से पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। बिना काम के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले। फेस मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। आपका सुरक्षित रहना आपके परिवार एवं आपके लिए आवश्यक हैं। फिलहाल सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एक माध्यम हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा