राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। एकमा थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत एकमा बाजार के राजापुर टोला गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी व एकमा बाजार के मशहूर सैलून संचालक लालबाबू अंसारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि लालबाबू अंसारी बीते दिनों रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गये थे। जिसके बाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की सलाह पर कोरोना पॉजीटिव लालबाबू अंसारी अपने घर में क्वारेंटाईन रहकर अपना उपचार करा रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि गुरूवार की देर रात में घर पर उपचार के दौरान इनकी अचानक मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि लालबाबू अंसारी अपने परिवार का एक मात्र कामाऊ व्यक्ति था। लालबाबू की मौत के बाद उनके परिजनों के समझ विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।
दहाड़ मारकर रो रहे परिजनों को आसपास के लोग ढ़ाढ़स व सांत्वना देने में जुटे हुए हैं। मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार आइसोलेटेड होकर सैलून संचालक लालबाबू अंसारी के पार्थिव शरीर को सुपूर्दे खाक परिजनों द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि लालबाबू सभी धर्मों का सम्मान करते थे। वह रमजान का रोजा रखने के साथ ही श्रावण माह में कांवड़ लेकर अभिषेक हेतु देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम भी जाते थे। बताया गया कि उनकी बेटियों की शिक्षा, भरण-पोषण सहित शादी सहित परिवार को चलाने संबंधित प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने कोरोना संक्रमित लोगों की समुचित उपचार की व्यवस्था करने व मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा