- वीरता व स्वाभिमान के प्रतीक थे वीर कुंवर सिंह: वीणा
- बाबू कुंवर सिंह स्वतंत्रता आंदोलन के वीर भोजपुरिया सपूत: यादव
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/एकमा/सारण। एकमा बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी। एकमा बीआरसी परिसर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरुण सिंह की अध्यक्षता में जयंती समारोह आयोजित हुई। यहां प्रहलाद महाराज, रश्मि रंजन आदि शामिल रहे। मध्य विद्यालय हंसराजपुर में प्रधानाध्यापक वीर बहादुर ततंवा की अध्यक्षता में जयंती मनायी गई। यहां उपेंद्र कुमार यादव, समरेश, गाजी हसन आदि शामिल हुए। उधर गौसपुर स्थित उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह ने कहा कि आजादी के अमर योद्धा बाबू कुंवर सिंह वीरता व स्वाभिमान के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि 1857 की आजादी की लड़ाई की शुरुआत कर जवानों के खून में उबाल लाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता आज के आधुनिक युग में भी छात्रों व युवाओं का पथ प्रदर्शन करती है। स्वतंत्रता संग्राम में आजादी के लिए ऐसे वीर पुरुष द्वारा प्राणों के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को वीर कुंवर सिंह के बलिदान से देश प्रेम की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह, शिक्षक दिग्विजय गुप्ता, ओम प्रकाश यादव, योगेश सिंह, अनिता पांडेय, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी आदि ने बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इसी क्रम में रामनंदन हाई स्कूल योगियां में वीर कुंवर सिंह की जयंती कोरोना प्रोटोकोल व सरकारी गाइडलाइन के तहत मनायी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लालबाबू यादव ने कहा कि अपनी अद्वितीय वीरता से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का एक स्वर्णिम अध्याय लिखने वाले बाबू कुंवर सिंह पर हम बिहार वासियों को गर्व है। खासकर भोजपुरी क्षेत्र तो और भी ऐसे वीर सपुत को पाकर गौरवान्वित है। श्री यादव ने छात्र छात्राओं व शिक्षक कर्मियों से कोरोना से सावधान रहने की अपील की। कहा कि सरकारी गाइडलाइंस के अलावा अपनी सूझबूझ का उपयोग कर खुद बचें और दूसरों को बचाएं। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं से घर बैठे छात्र छात्रों को ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू करने का सुझाव दिया। ताकि यथा संभव विद्यार्थियों को सहायता की जा सके। इस अवसर पर शिक्षक उमेश कुमार पांडेय, रामेश्वर गोप, राजेन्द्र कुमार, कुमारी अंजनी, आदि शामिल थे। वहीं एनपीएस टेसुआर, प्राथमिक विद्यालय धानाडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाकठ छपरा, कन्या प्रा. विद्यालय कर्णपुरा, प्रावि. पचुआ, प्रावि. राजापुर में भी बाबू कुंवर सिंह की जयंती मनायी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा