राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। शुक्रवार की देर रात दाउदपुर बाजार स्थित प्रभु महतो की सिलाई दुकान में अचानक आग लगने से सिलाई मशीन समेत लाखों रुपये मूल्य के कपड़े जल कर राख हो गए।मिली जानकारी के अनुसार टेलर प्रभु महतो, संजय महतो, विनय महतो, रंजन कुमार सभी एक हीं परिवार के हैं। वे लोग शुक्रवार की शाम तक सिलाई का कार्य करने के बाद अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आधी रात को बगल के एक बुजुर्ग व्यक्ति की नींद खुली तो पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकले। उन्होंने दुकान से निकल रहे तेज धुंए को देख कर शोर मचाया। उसके बाद बहुत से लोग जुट कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। करीब एक घण्टे बाद आग पर काबू पा लिया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। दुकानदार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में 5 सिलाई मशीन समेत ग्राहकों के लाखों रुपये की कीमती कपड़े, काउंटर, रैक आदि जल कर राख हो गए हैं। सिलाई दुकान हीं परिवार के भरण-पोषण का सहारा था। सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी मोती लाल सह व स्थानीय मुखिया प्रमोद सिंह ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली।घटना की लिखित सूचना थाने में दी गई है।वहीं जैतपुर में धनलाल महतो की पलानी एवं भूसा में आग लगने हजारों का नुकसान हो गया। उसमें रखा एक बोरी गेंहूँ भी जल गया। सूचना मिलने पर राजस्व कर्मचारी मोतीलाल साह व मुखिया बच्चा राम ने पहुंच कर जानकारी ली।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा