राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर/सारण। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात सड़क दूर्घटना में घायल युवक का इलाज कराने आए कुछ युवकोंं द्वारा अस्पताल के चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़ फोड़ किया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पानापुर डुमरशन पथ के तुर्की गांव के समिप एक सड़क दूर्घटना हो गई। जिसमें रसौली गांव निवासी शंकर भगत नाम का युवक घायल हो गया। घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहे युवक को देख बगल के घर वाले उठा कर इलाज के लिए पीएचसी ले गए। लेकिन वहां कोई चिकित्स मौजूद नही थे। कुछ देर बाद सूचना मिलने पर हेल्थ मैनेजर अमीत कुमार एवं दंत चिकित्सक डा० राजीव रंजन वहां पहुंंचे। तब तक घायल को अस्पताल लेकर पहुचे लोग आक्रोशित हो गए थे। फिर क्या जैसे ही चिकित्सक अस्पताल पहुचे उनकी पिटाई शुरु कर दी वही साथ में मौजूद हेल्थ मैनेजर से भी बदसलूकी करने लगे। इस दौरान अस्पताल के इंट्री काउंटर पर लगे शीशा व इंट्री रजिस्टर आदि उपस्कर को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ डीएसपी इंद्रजीत बैठा अस्पताल पहुचे एवं मामले की जांच शुरु कर दी।डीएसपी ने बताया कि घटना संलिप्त युवकोंं की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा