पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों सहित कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसा किया गया सम्मानित
पंकज कुमार सिंह। मशरक
मशरक(सारण)। प्रखण्ड के घोघिया दक्षिण टोला प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं को फूल माला पहनाकर और गमछा ओढ़ाकर पानी का बोतल,ड्राई फ्रूट,सेनेटाइजर , मास्क देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने मौके पर कहां कि आज जब पूरा प्रदेश एवं देश कोरोना संक्रमण के चलते देश की जनता की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित लाॅक डाउन के चलते घरों में लॉक है वैसे में हम सबकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड के प्रशासनिक पदाधिकारी , डॉक्टर एव स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस टीम , पत्रकार एवं पंचायत प्रतिनिधि चौबीस घंटे सबकी सुरक्षा के लिए लगे हुए है। इनके सम्मान से मशरक की जनता गौरवान्वित महसूस कर रहे है। विद्यालय के बड़े प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख गांव वालों ने डॉक्टर एवं अधिकारियों ने लॉक डाउन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष व मशरक पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में आपलोग अपनी भूमिका का जिस प्रकार निर्वहन कर रहे है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति मे लोगो को जागरूक करने एवं उन तक सही जानकारी उपलब्ध कराने में मीडियाकर्मियों की भूमिका सराहनीय है।अफवाह से बचने की सलाह सभी ने दी। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा , सीओ ललित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा , चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप , एमओ अमरेन्द्र कुमार , सअनि अशोक चौधरी , श्यामबिहारी पांडेय , पत्रकार दिनेश कुमार सिंह , हरिकिशोर सिंह , अरुण कुमार पाठक सहित स्वास्थ कर्मी,पुलिस के जवान , चौकीदार सहित 50 से अधिक कोरोना योद्धा सम्मानित हुए । मौके पर हरिशंकर पांडेय , भिखारी सिंह , पप्पू पांडेय , हेमनारायण चौधुर , बृजकिशोर सिंह , लक्ष्मण सिंह , प्रिंस बाबा, सुबोध सिंह सहित अन्य उपस्थित थे


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा