दिघवारा मानूपुर पंचायत मुखिया ने विवरण की मास्क, हैडवास व साबुन, रमजान के रोजेदारों को घरों में रहकर नमाज़ व इबादत की अपील
दिघवारा(सारण) प्रखंड के मानूपुर पंचायत मुखिया रूपा देवी ने दलित व अल्पसंख्यकों की बस्ती में मास्क, हैंडवास व लाइवबाॅय साबुन वितरित करते हुए कहा कि कैरोना जैसी महामारी पर विजय पाने के लिए साफ-सफाई के अलावा शारीरिक व सामाजिक दूरी बनाए रखना हर पंचायत के लोगों का धर्म है। जिसका पालन हम अनिवार्य रूप से करें । बिना किसी काम के घर से बाहर निकलना, समूह में बैठना, एक साथ खाना पीना महामारी का कारण हो सकता है। उन्होंने ने कहा कि कतिपय ना समझ लोगों के कारण जिला में कैरोना पीड़ितों की संख्या 4 हो गई है, जो चिंता का विषय है। बहरहाल, हमें हर हालत में कैरोना को हराने के लिए तैयार रहना है। पंचायत के हर वर्ग के लोगों की सहायता के लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पंचम वित्त आयोग की राशि से क्वारंटाइज की आवश्यकता इस पंचायत में अबतक की स्थिति नहीं है। मानूपुर व ईशुपुर पूरी तरह सुरक्षित है। हमारी नज़र बाहर से आने वालों पर है। मुखिया शोभा देवी ने स्वयं पंचायत के हर टोले में जाकर लोगों से मिलकर सहायता का वचन दिया। मुखिया ने कहा कि वे मानूपुर पंचायत के जनता की आवाज हैं और वह आवाज प्रदेश व केंद्र सरकार तक पहुंचाना ही हमारा धर्म है। उन्होंने ने रमजान के रोजेदारों को घरों में रहकर नमाज़ व इबादत की अपील की। मुखिया ने सभी रोजेदारों को रमजान मुबारकबाद दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा