राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मांझी चट्टी के दुकानदारों को विस्थापित करने के रेल प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले रेल प्रशासन ने शनिवार को मांझी के समीप रेल परिसर में अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी लगाकर रह रहे दुकानदारों आदि को रेल भूमि खाली करने का नोटिस चिपकाया था। नोटिस चिपकाए जाने के बाद स्थानीय दुकानदारों द्वारा एक बैठक आयोजित कर महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मोहलत की गुहार लगाई गई। दुकानदारों की गुहार पर सांसद ने रेल प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा दुकानदारों को मोहलत देने का आग्रह किया। सांसद के आग्रह के बाद रेल प्रशासन ने प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया। रेल प्रशासन के इस निर्णय से दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा