राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। बिहार सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के आदेशानुसार एकमा सीएचसी में शनिवार को 159 संदिग्ध व बीमार लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा किया गया। इस दौरान एकमा रजिस्ट्री कचहरी के अवर निबंधक सहित विभिन्न स्थानों के 34 लोग नये कोरोना संक्रमित पाए गए। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक निर्देश व दवाएं देकर अपने घरों में उन्हें क्वारेंटाईन रहने की हिदायत दी है। प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि एकमा सीएचसी में शनिवार को जांच के दौरान छह महिला समेत 34 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। कोरोना संक्रमित लोगों में एकमा रजिस्ट्री कचहरी में तैनात अवर निबंधक मनीष कुमार व एकमा रेलवे स्टेशन के कर्मचारी घनश्याम कुमार के अलावा एकमा गांव के चार पुरुष, भरहोपुर गांव की एक महिला व एक पुरुष, विशुपुरा गांव की एक महिला व एक पुरुष, पचुंआ गांव में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार भलुंआ, चेंफुल, रणपट्टी, चन्दउपुर, मठनपुरा, आमडाढ़ी, सरयूपार, राजापुर के टोला, कटोखर, परसागढ़, बेनौत, बेलदारी, भजौना, महमदपुर, गलिमापुर, भोरे (गोपालगंज), करहीं, खुटकढवा, ससना आदि गांवों के एक-एक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा