नई दिल्ली, (एजेंसी)। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से विकास कार्य के रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। कोविड -19 संक्रमण की दूसरी लहर आने से पूर्व बहुतायत कार्यों को अप्रैल के अंतिम पखवारे तक पूर्ण करने का दावा किया गया था। कोरोना वायरस के दूसरी लहर आने से पूर्व बहुतायत कार्यों व विकास कार्यों के रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। जिसकी मई में भव्य उद्घाटन की तैयारी थी लेकिन अब सब धरी की धरी रह गई।
कार्यदायी एजेंन्सी सेतु निगम की ओर से आशापुर आरओबी, लहरतारा फ्लाईओवर समेत कई परियोजनाओ को पूर्ण करने की तैयारी थी लेकिन मजदूरो के पलायन करने के कारण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस समय संक्रमण से बचाव व स्वस्थ रहना पहली प्रथामिकता है। जान है तो जहान है। जब सब कुछ सामान्य होगा तो कार्य पर ध्यान दिया जाएगा। आधे से अधिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बीमार हैं। जो ठीक हैं वो प्रशासनिक व पंचायत चुनाव कराने में जुटे हैं।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक