गोरखा बटालियन व बिहार पुलिस को मुखिया ने दिया मास्क, साबुन व सेनेटाइजर
मशरक(सारण)। प्रखंड के महावीर मंदिर चौक पर ड्यूटी पर मौजूद गोरखा बटालियन व बिहार पुलिस के जवानों को मुखिया संघ के अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने सेनेटाइजर, मास्क और डिटाल साबुन उनकी सुरक्षा के लिए दिया। चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात बिहार पुलिस, गोरखा बटालियन-1 के जवानों को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में सेनेटाइजर, साबुन दिया गया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने कहा कि दिन रात चौराहे पर खड़ी पुलिस जो आम जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए खड़ी है उनकी सुरक्षा के लिए हमने मास्क, साबुन और सेनेटाइजर दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा